ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाये ये हर्बल तरीके

त्वचा पर ग्लो मेंटेन रखने के लिए हर वो व्यक्ति कोई न कोई विधि अपनाता है, जिसके माध्यम से त्वचा एकदम साफ और कांतिमय दिखे. ऐसा करने वालों में केवल महिलाएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि स्किन केयर को लेकर सजग पुरुष भी ऐसे कई उपाय अपनाते हैं. हालांकि ये ज्यादातर उपाय केमिकल बेस्ड होते हैं. क्योंकि इस ग्लो को मेंटेने रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर प्रॉडक्ट्स मार्केट से खरीदे जाते हैं, जो हर्बल नहीं होते या फिर सिर्फ कहने मात्र के लिए हर्बल होते हैं.

अपनी त्वचा का ग्लो मेंटेन रखने के लिए आपको समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करना होता है. एक्सफोलिएशन से आपकी त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं यानी डेड सेल्स हट जाते हैं और रोम छिद्रों की भी सफाई होती है. इससे त्वचा को कई लाभ होते हैं.

आपको चाहिए एक चम्मच बूरा यानी बारीक पिसी हुई शुगर और आधा चम्मच कॉफी पाउडर. दोनों को मिलाने के लिए नारियल तेल या जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑइल का उपयोग करें.

अब इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं और चेहरे से लेकर गर्दन तक की त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें. आप चाहें तो इस मिक्स को पूरे शरीर पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

चेहरे और गर्दन पर 3 से 4 मिनट के लिए इस मिक्स का उपयोग करें और फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें. आपकी स्किन इतने समय में दमक उठेगी. यह विधि सप्ताह में दो बार अपनाना पर्याप्त होता है.

आधा चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच शहद. दोनों चीजों को मिलाकर त्वचा पर लगाएं. सिर्फ 3 से 4 मिनट की मसाज चेहरे और गर्दन पर करें और फिर ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें.

यह भी पढे –

आपके किचन में रखे ये मसाले स्वाद में नहीं सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

Leave a Reply