गैस की वजह से सिरदर्द की परेशानी होने पर कुछ असरदार घरेलू उपायों को अपनाएं

सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, इन्हीं कारणों में गैस की समस्या भी हो सकती है. पेट में गैस बनने के कारण भी सिरदर्द होती है. गैस के कारण होने वाले दर्द काफी दर्दनाक होते हैं. इसके चलते व्यक्ति को काफी परेशानी होती है. ऐसे में गैस की वजह से होने वाले सिरदर्द से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. इन घरेलू उपायों से आपको काफी लाभ मिलेगा.

गैस की वजह से होने वाले सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं. नींबू पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो पेट में गैस को कम करने में प्रभावी है. साथ ही यह सिरदर्द को भी कम कर सकते हैं. इसके लिए गुनगुने पानी में नींबू के रस को मिलाकर पिएं.

गैस की वजह से सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए छाछ पिएं. दिन में दो बार छाछ पीने से गैस की परेशानी से राहत पा सकते हैं.

गैस के कारण सिरदर्द होने पर तुलसी की पत्तियां चबाएं. तुलसी की पत्तियों में मौजूद एनाल्जेसिक गुण सिरदर्द को कम करने में प्रभावी हो सकता है.

लहसुन का दूध सिरदर्द से राहत दिला सकता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो गैस, पेट में ऐंठन और सूजन को कम कर सकता है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सलमान खान का नाम सुनकर जरा सी बात पर भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *