श्रमिकों को चिकित्सा सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराने पर ध्यान: भूपेंद्र यादव

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं की आसान पहुंच के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यादव ने यहां रोहिणी में ईएसआईसी डेंटल कॉलेज और अस्पताल के चौथे बैच के स्नातक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना समाज की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका है।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए गुणवत्ता युक्त और सरल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाख् “केंद्र सरकार हमारे देश के श्रमिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं की आसान पहुंच के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।”

इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कोविड-19 के अनिश्चित समय के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए ईएसआईसी के डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।

श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा संहिता के कार्यान्वयन से ईएसआई योजना के तहत श्रमिकों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ईएसआईसी का काम कई गुना बढ़ने वाला है, जिसके लिए ईएसआईसी को कमर कस लेनी चाहिए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ओम बिरला सहित अन्य नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पेटल को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *