रूस में 11 हवाई अड्डों पर लगा उड़ान प्रतिबंध दो जनवरी तक बढ़ा

मॉस्को (एजेंसी/वार्ता): रूस के मध्यवर्ती और दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित 11 हवाई अड्डों के लिए उड़ानों पर लगाये गये प्रतिबंध की सीमा बढाते हुए दो जनवरी कर दी गयी है। रूस की विमानन की संघीय एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एजेंसी की ओर से जारी बयान मे कहा गया “ देश के मध्यवर्ती और दक्षिणी हिस्सों में स्थित 11 हवाईअड्डों के लिए उड़ान प्रतिबंध की सीमा बढ़ाकर 02 जनवरी 2023 कर दी गयी है।”

यह प्रतिबंध अनापा,बेलगोरोड, ब्रयांस्क, वोरोनेझ, गेलेनडझिक, क्रासनोडार, र्कुस्क , लिपेत्स्क, रोस्तोव-ऑन-डॉन, सिम्फेरोपोल और एलिस्ता हवाईअड्डों पर लगाया गया है। गौरतलब है कि इन हवाइअड्डों के लिए उड़ान पर प्रतिबंध यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेनाओं की कारवाई 24 फरवरी से ही लगा दिया गया था और प्रारंभ में दो मार्च तक लगाया गया था लेकिन उसके बाद से समय समय पर इस प्रतिबंधा को बढ़ाया गया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आस्ट्रेलियाई क्वांटास एयरवेज़ के विमान ने की बाकू में आपातकालीन लैंडिंग

Leave a Reply