मजेदार जोक्स: ऑफिस जाने से पहले पांच सौ रूपये

रिंकी (पति से)- सुनो! ऑफिस जाने से पहले पांच सौ रूपये देते जाना,
मुझे साड़ी खरीदनी है।
पति (रिंकी से)- तुम्हें रकम की नहीं अक्ल की जरूरत है।
रिंकी (पति से)- लेकिन तुमसे वह चीज मांगने से क्या फायदा जो तुम्हारे
पास है ही नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन छूट चुकी थी और दूसरी ट्रेन देर से आने
वाली थी। पति ने अपनी पत्नी को गुस्से से कहा, ‘अगर तुमने
सजने-संवरने में इतनी देर न लगाई होती तो यह ट्रेन हमें मिल जाती।’
पत्नी ने तुनककर कहा, ‘ये क्यों नहीं कहते कि अगर तुमने जल्दी-जल्दी
की रट न लगाई होती, तो अगली ट्रेन के लिए हमें इतना इंतजार न
करना पड़ता।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पीसीओ पर एक आदमी काफी देर से फोन पकड़े खड़ा था। उसे देखकर
दूसरे लोग खिसिया रहे थे। अचानक उनमें से एक व्यक्ति गुस्से से बोला,
‘क्यों भाई साहब आप इतनी देर से रिसीवर पकड़े खड़े है और एक भी
शब्द आपके मुंह से नहीं निकल रहा। अच्छा हो कि आप फोन छोड़ दे तो
मैं बात कर लूं।’
इस पर पहला आदमी बोला, ‘भाई साहब, आप समझते क्यों नहीं, मैं फोन
पर अपनी बीवी से बात कर रहा हूं।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम इतनी अच्छी रोटियां नहीं बना सकती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *