पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी को गुलाबी नगरी जयपुर के किया जायेगा। विश्व साहित्य में अपना सोलहवां साल दर्ज करवाने वाले, फेस्टिवल के इस संस्करण में लेखकों, वक्ताओं, चिंतकों और मानववादियों का दबदबा रहेगा|

साहित्य के इस कुम्भ में भाषाओं की विविधता के साथ 20 भारतीय भाषाओं और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं को जगह दी जाएगी| वर्ष 2023 संस्करण में, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया भर के 250 से ज्यादा वक्ताओं की मेजबानी करेगा, जिनमें विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मानों जैसे नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी, बैली गिफोर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड्स, डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर से सम्मानित हस्तियाँ भी शामिल होंगी|

फेस्टिवल का प्रोग्राम विविध विषयों को समेटे हुए है, जैसे समय की तात्कालिकता, सक्षम महिलाएं, क्राइम फिक्शन, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, अर्थव्यवस्था, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, भारत के 75 साल, जिओपॉलिटिक्स, विजुअल आर्ट्स और फोटोग्राफी, स्वास्थ्य और मेडिसीन इत्यादि|

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रेलीगेयर केयर फाउन्डेशन और गंगा राम अस्पताल की मदद से मजदूर को मिला नया जीवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *