रिलीज हुआ ‘Fukrey 3’ का पहला गाना ‘वे फुकरा’, ‘हनी’ औऱ ‘चूचा’ के साथ पंकज त्रिपाठी ने लगाए ठुमके

एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है. हाल में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर इसका ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने ‘वे फुकरे’ की एक झलक भर जारी कर दर्शकों के उत्साह को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया था. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने ‘वे फुकरे’ को रिलीज कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. से पर्दा उठा दिया है.

रिलीज हुआ ‘फुकरे 3’ का पहला गाना

‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी हमेशा चार्टबस्टर गानों से सजी रहती है. ऐसे में, मच अवेटिड ‘फुकरे 3’ के पहले गाने ‘वे फुकरे’ में हनी और चूचा के साथ पंडित जी भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ‘वे फुकरे’ गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. साथ ही गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद ने दिए हैं. गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है.
फिल्म में नजर नहीं आएंगे अली फजल?

बता दें कि इस बार भी ‘फुकरे 3’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में भोली पंजाबन का रोल निभाने वाली ऋचा चड्ढा एक बार फिर इसमें फुकरों की क्लास लगाएगी. हालांकि इस बार फिल्म से अली फजल गायब रहने वाले हैं. ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा सह-स्थापित किया गया था, ने समय-समय पर ZNMD, दिल चाहता है और कई दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है.

यह भी पढे –

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 21वें दिन भी ‘Gadar 2’ उड़ा रही गर्दा, OMG 2 की हालत अब हुई बेहद खस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *