पहले ‘पठान’ फिर ‘जवान’ और अब… फैंस को एक बार फिर दिखा Shah Rukh Khan एक्शन अवतार

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान से धमाल मचा रहे हैं. साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है. शुरुआत में पठान और अब जवान. शाहरुख ने जवान से खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जवान ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. लोग जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दोनों ही फिल्मों में शाहरुख का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. अब एक बार फिर शाहरुख खान एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलने वाला है. शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान का ये सस्पेंस से भरा वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि 16 सितंबर को कोई अनाउंसमेंट होने वाली है. अब ये क्या अनाउंसमेंट होगी इसका आइडिया नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी नई फिल्म का टीजर आएगा तो कुछ लोग नया एड बता रहे हैं.

शाहरुख का दिखा स्वैग
वीडियो में शाहरुख खान को बेड़ियों में बांधा हुआ है और दूसरी तरफ एक शख्स को बंधी बनाया हुआ है. बेड़ियां शाहरुख को समुद्र की तरफ खींचती हैं. इस दौरान शाहरुख अपना स्वैग दिखाते हैं और कहते हैं मजा तो अब आएगा. वीडियो के आखिर में लिखा है कमिंग सून.

फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो को देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अरे बहुत आया मजा तो. वहीं दूसरे ने लिखा- एड लेकिन फिल्म के प्रोमो की तरह लग रहा है.

जवान ने किया इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की जवान की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 660 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जल्द ही 700 करोड़ हो जाएगा. वहीं इंडिया के कलेक्शन की बात करें तो जवान अब तक 389.88 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जल्द ही ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

यह भी पढे –

जानिए,लोअर बैक पेन को मामूली समझ कर ना करें इग्नोर…हो सकता है इन गंभीर रोगों का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *