पटना (एजेंसी/वार्ता) बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि नीतीश सरकार एक तरफ बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया में हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा रही है, तो दूसरी तरफ राजगीर में हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगा रही है।
श्री मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजगीर में हवाई अड्डा की बात करने से पहले बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया के हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध करानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि बिहटा और पूर्णिया हवाई अड्डों का विस्तारीकरण एक साल में हो सकता है, जिससे सीमांचल में विकास की गति जल्द ही तेज हो सकती है।
भाजपा सांसद ने कहा कि श्री नीतीश कुमार एक तरफ बिहार के अपने पैसे से राजगीर में हवाई अड्डा बनवाने और मेडिकल कॉलेज खोलने की अकड़ दिखाते हैं, तो दूसरी तरफ केंद्र से 20 हजार करोड़ का पैकेज भी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति के चलते 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है।
इसके अलावा सभी राज्यों के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद होने से बिहार को सालाना 3-4 हजार करोड़ रुपये से वंचित होना पड़ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के अहंकार, शराबनीति और टकराव की राजनीति के कारण विकास धीमा पड़ा और आर्थिक चुनौतियाँ गंभीर हुई हैं। अब बजट का आकार छोटा करने की नौबत आ गई है।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: देवीलाल ने दिये थे 85 विधायक, अब केवल एक, अभय शेष को खोजें:रणजीत