फीफा विश्वकप 2022: आंकड़ों में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

दोहा (एजेंसी/वार्ता): फीफा विश्वकप 2022 के रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिये अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमे कमर कस चुकी हैं। आंकड़ों पर नजर डाले तो अर्जेटीना का पलड़ा भारी दिखता है मगर बड़े उलटफेर का गवाह बन चुका मौजूदा विश्वकप का फाइनल राेमांच से भरपूर होना तय है।

अर्जेंटीना और फ्रांस इससे पहले आधिकारिक मैचों में 12 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें अर्जेंटीना ने छह जीते और तीन हारे हैं। दोनो टीमों के बीच आखिरी मुकाबला रूस में 2018 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में हुआ था जिसमें फ्रांस ने 4-3 से जीत हासिल की थी।

दोनो टीमो के बीच पहली आधिकारिक भिड़ंत 15 जुलाई 1930 को विश्व कप में हुयी थी जिसमें अर्जेंटीना को एक गोल से जीत मिली थी। इसके बाद 1971,1974,1978 विश्वकप,2007 और 2009 में भी अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ हुये मैचों में जीत हासिल की थी वहीं फ्रांस ने आठ जनवरी 1971 और 26 मार्च 1986 को अर्जेंटीना को हराया था। इसके अलावा 1965,1972 और 1977 में दोनो टीमे एक दूसरे के खिलाफ गोल करने में असफल रही थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ब्रिटेन के चिकित्साकर्मियों ने सौ से अधिक वर्षों में पहली बार हड़ताल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *