फीफा फुटबाल विश्व कप: टीम की हार के बाद ब्राजील के कोच टिटे छोड़ेंगे अपना पद

दोहा (एजेंसी/वार्ता): ब्राजील के कोच टिटे ने पुष्टि की है कि कतर फीफा फुटबाल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को क्रोएशिया के हाथों पेनल्टी शूट में मिली हार के कारण वह पद छोड़ देंगे। इस हार से ब्राजील विश्व कप से बाहर हो गया है। टिटे जुलाई 2016 में ब्राजील टीम के कोच बने थे और उन्होंने पहले ही विश्व कप के बाद पद छोड़ने के अपने इरादे की घोषणा की दी थी और कहा कि वह अपना निर्णय नहीं बदलेंगे।

टिटे ने पत्रकारों से कहा,“ यह बहुत मुश्किल है , मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है और यह मैंने डेढ़ साल पहले ही कह दिया था। ”उनसे जब यह पूछा गया कि आप विरासत में क्या छोड़ेंगे , 61 वर्षीय टिटे ने कहा कि इसका जवाब समय देगा।

टिटे के नेतृत्व में ब्राजील ने 2019 में कोपा अमेरिका कप खिताब की मेजबानी की और 81 मैंचो में से 61 जीते और सात हारे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: फीफा विश्व कप 2022: रोमांचक मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अर्जेंटीना

Leave a Reply