मजेदार जोक्स: पिता पप्पू पर गुस्सा करते हुए

पिता पप्पू पर गुस्सा करते हुए – एक काम
ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने
के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना
चाहिए
पप्पू : पापा चलो इकठे ही चलते है।
पिता : क्यों?
पप्पू : मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गुरुजी – बच्चो,😙😙
मुझे बताओ कि
पहले जिस जगह का नाम मद्रास था,
अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
पप्पू – चैन्नई😎😎
गुरुजी -बिलकुल सही जवाब😊😊
अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ??.🙃
पप्पू – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है।
और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती,😁
इसलिये (चैन नही) चैन्नई ये नाम
रखा गया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पापा आपकी दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *