मजेदार जोक्स: स्कूटी से गिरने के बाद मोटी ऋचा

स्कूटी से गिरने के बाद मोटी ऋचा बदन दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाकर बोली…

डॉक्टर ने पूछा- आपको कहां दर्द है ?

ऋचा ने कहा- सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिये।

डॉक्टर ने पूछा- सब जगह। क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइए।

ऋचा ने अपनी तर्जनी से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।

फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।

फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है। प्लीज मेरा इलाज कीजिए।

डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू ने वैलेंटाइन के दिन फौजी की लड़की को प्रपोज किया।

फौजी- कितना कमा लेते हो ?

बिल्लू- जी 17000 रूपये महीना

फौजी- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।

बिल्लू- अंकल जी, उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

खचाखच भरी बस में एक लड़की सफर कर रही थी

अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा

एक लड़के का हाथ लड़की से छू गया

लड़की-आराम से खड़े हो जाओ

लड़का-सॉरी…

फिर ब्रेक लगा फिर हाथ छू गया

लड़की-ये आप अच्छा नहीं कर रहे हैं

लड़का-मैडम इतनी भरी बस में इससे अच्छा हो ही नहीं सकता😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बेटा अगले जन्म में आप क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *