साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंदर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां फिलहाल वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
क्या थी सुसाइड की वजह?
फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि कल्पना ने ऐसा कदम क्यों उठाया। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनकी काउंसलिंग कराई गई थी। तब उनकी पर्सनल लाइफ के ट्रबल्स और तलाक को इसकी वजह बताया गया था। लेकिन इस बार क्या कारण रहा, इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बचपन से ही मल्टीटैलेंटेड रही हैं कल्पना
कल्पना राघवेंदर सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस, म्यूजिक कंपोजर, सॉन्ग राइटर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने एक फिल्म में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है। उनके माता-पिता भी संगीत से जुड़े थे, और अपनी मां से प्रेरित होकर उन्होंने सिर्फ 5 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।
अब तक अपने करियर में 1500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी कल्पना, देश और विदेश में मिलाकर 3000 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं। इसके अलावा, वे एकेडमिक्स में भी बेहद तेज थीं और उन्होंने फिलॉसफी और मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (MCA) की डिग्री हासिल की थी।
संगीत जगत में बड़ी पहचान
कल्पना राघवेंदर बिग बॉस तेलुगू के पहले सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके अलावा, वे सिंगिंग रियलिटी शो “स्टार सिंगर” के पांचवें सीजन की विजेता भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में इलैयाराजा, एम एस विश्वनाथ, शंकर महादेवन, चित्रा, ए आर रहमान और एस पी बालासुब्रमण्यम जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ परफॉर्म किया है।
फैंस और इंडस्ट्री में चिंता की लहर
सिंगर की इस हालत के बाद उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग बेहद चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने संगीत से फैंस को मंत्रमुग्ध करेंगी।
यह भी पढ़ें:
इडली-सांभर भी बन सकता है कैंसर का कारण? नई जांच में हुआ बड़ा खुलासा