मजेदार जोक्स: फेसबुक पर वीडियो कॉल के दौरान

फेसबुक पर वीडियो कॉल के दौरान खूबसूरत लड़की को राहुल निहार रहा था…और तभी…

लड़की-ओ, ध्यान किधर है?

राहुल-कुछ नहीं

लड़की-क्या देख रहा है…

राहुल- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी मां होती, तो मैं भी खूबसूरत दिखता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बस स्टैंड पर खड़ी देहाती लड़की को…

राहुल: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…

लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?

राहुल: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल(सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,

कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।

सुरेश: क्या?

राहुल: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया

उसी वक्त बिजली चमकी तो…

शराबी बोला: हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल: खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था…

मीकू: यह क्या है?

राहुल: मेरी महबूबा है…!

मीकू: मगर ये तो खाली पेपर है!

राहुल: हां, आजकल बोलचाल बंद है!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पेपर कैसा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *