Bengaluru: Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli plays a shot during the Indian Premier League (IPL) 2025 cricket match between Royal Challengers Bengaluru and Rajasthan Royals, at M Chinnaswamy stadium in Bengaluru, Thursday, April 24, 2025. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI04_24_2025_000559A)

विराट और सुदर्शन के बीच ऑरेंज कैप की रोमांचक जंग

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से चमक रहा है। किंग कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 10 मैचों में उन्होंने 443 रन बना डाले हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कोहली को ऑरेंज कैप की दौड़ में कड़ी टक्कर दी है।

साई सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप के हकदार हैं और उन्होंने 9 मैचों में 456 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली के साथ-साथ इस दौड़ में सूर्यकुमार यादव भी पीछे नहीं हैं। सूर्या ने 427 रन बनाकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जबकि यशस्वी जायसवाल 426 रन बनाकर चौथे स्थान पर काबिज हैं।

वहीं, पर्पल कैप की बात करें तो जोश हेजलवुड इस सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने 17 विकेट लेकर अपनी स्थिति मजबूत की है।

यह भी पढ़ें:

फास्टैग में बैलेंस होते हुए भी अटकी गाड़ी? जानें सच्चाई