हम सभी शायद अच्छी तरह से जानते हों कि दूध वाली चाय सेहत के लिए नुकसानदेह होती है. ऐसे में अधिकतर एक्सपर्ट हर्बल टी पीने की सलाह देते हैं. हर्बल टी पीने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक मात्रा में हर्बल टी भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होती है. जी हां, हर्बल टी अगर आप जरूरत से ज्यादा पीते हैं, तो इससे पेट में दर्द, पाचन खराब होना जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि अधिक मात्रा में हर्बल टी ना पिएं.
अगर आपका हाजमा काफी खराब रहता है तो हर्बल टी से परहेज करें. खासतौर पर पुदीने की चाय पाचन की गड़बड़ॉी को बढ़ाता है. अधिक मात्रा में हर्बल टी पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर काफी बुरा असर पड़ता है, क्योंकि पुदीने में मौजूद मेंथॉल पेट की परेशानी बढ़ा देता है.
गर्भवती महिलाओं को हर्बल टी का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, जब आप गर्भावस्था में अधिक मात्रा में हर्बल टी पीते हैं तो इससे गर्भाशय का ब्लड फ्लो काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से गर्भपात होने का खतरा रहता है.
किडनी से जुड़ी परेशानियां होने पर हर्बल टी पीने से परहेज करें. अधिक मात्रा में हर्बल टी पीने से आपकी किडनी डैमेज हो सकती है. अगर आपको किडनी से जुड़ी परेशानी है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
काफी ज्यादा हर्बल टी का सेवन करने से सीने में जलन की शिकायत हो सकती है. दरअसल, हर्बल टी में काफी ज्यादा मसालों का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण एसिडिटी और सीने में जलन की शिकायत होने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढे –
जानिए,त्वचा पर क्यों होने लगते हैं सफेद दाग? यहां जानें कारण और लक्षण