मजेदार जोक्स: एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये

पिताजी- कहां हो बेटे?
गोलू – हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!!
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं एक हाफ मेरा भी ले लेना..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू – पता है जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वहां के लोग क्या करते हैं…?
गप्पू- पावर ऑफिस में फोन करते हैं…?
गोलू – और जब जापान में जाती है तो…?
गप्पू- फ्यूज चेक करते हैं।
गोलू – और जब भारत में लाइट जाती है तो…?
गप्पू- सबसे पहले लोग घर से बाहर निकलते हैं और
देखते हैं सबकी गई है न… फिर राहत की सांस लेते हैं..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ने गोलू को एक जोर का तमाचा मारा…!
गोलू तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *