एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद की बहन ने दिव्या अग्रवाल से मांगे अपने ‘खानदानी गहने’

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और उनका शादी का भी प्लान था, लेकिन मार्च 2022 में दिव्या ने अचानक ब्रेकअप की खबर देकर सभी को हैरान कर दिया था. ब्रेकअप के कुछ ही महीने बाद दिव्या ने अपने पुराने दोस्त अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली थी. अब वरुण की बहन ने दिव्या से अपने खानदानी गहने मांगे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बीच खूब बहसबाजी हो रही है.

दरअसल, हुआ यूं कि वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि दिव्या अग्रवाल सूद परिवार के खानदानी गहने वापस नहीं कर रही हैं. एक्टर की बहन ने ये भी कहा कि दिव्या उनके परिवार की खामोशी का फायदा उठा रही हैं. 10-15 दिन से उनके मैनेजर के पास भी मैसेज किया जा रहा है, लेकिन वह रिप्लाई नहीं कर रही हैं. इसके बाद दिव्या ट्रोल हो गईं और उनकी वरुण की बहन के साथ ट्विटर वॉर शुरू हो गई.

एक ट्वीट में दिव्या अग्रवाल ने वरुण के परिवार की खानदानी ज्वेलरी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ज्वेलरी को वापस कर रही हूं.” इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाई. लोगों ने इस ज्वेलरी का मजाक बनाए जाने पर गुस्सा निकाला. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां तो एक साल बाद याद आया? जीने दो भाई… मेरी मैनेजर हॉस्पिटल में है.” एक और ट्वीट में दिव्या ने लिखा, “मुझे याद भी नहीं था. मैंने कभी उनसे मांगा नहीं. मैंने कभी उसे पहना भी नहीं. अब एक साल हो गए हैं. मेरी मैनेजर ईशा हॉस्पिटल में है. उस बेचारी ने कॉल करके रिमाइंड कराया था, लेकिन एक मिनट, अगर ये इतना जरूरी था तो क्यों दिया?”

यह भी पढे –

जानिए कैसे पैदल चलने से भी आपका मोटापा कम हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *