मजेदार जोक्स: दीवारों के भी कान होतें है

मास्टरजी:- “दीवारों के भी कान होतें है”
ये मुहावरे के हिसाब से हमें किस चीज़ में सावधानी रखनी चाहियें ?
.
संता :- सर.. मैं बताऊं ?
हमें दीवारों पे पेशाब नहीं करना चाहियें
वर्ना उनकें कान में पानी चला जायेगा !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
संता – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
संता– हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती… 🙂 😉
मास्टर बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर: बिजली कहां से आती है?
संता : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
संता : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साहब 20 रु. दो ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *