हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रही है. रिलीज के पहले दो दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने वाली ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म कारोबार के मामले में नए रिकॉर्ड बनाएगी.
शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दम पर ‘अवतार 2’ इस साल की कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से आगे निकल गई है, लेकिन जेम्स कैमरून की ये फिल्म साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) से पीछे रह गई है.
‘केजीएफ 2’ से पीछे रही ‘अवतार 2’
‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद रिलीज के दूसरे दिन ‘अवतार 2’ ने करीब 42-43 करोड़ के आस-पास कमाई की है. ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन महज दो दिनों में 84 करोड़ के पार पहुंच गया है. वहीं बात की जाए साउथ सुपरस्टार यश की इस साल आई धमाकेदार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बारे में तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक केजीएफ 2 (KGF 2) ने ओपनिंग डे पर 53 करोड़ और उसके दूसरे दिन 46 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि बंपर कमाई करने के बावजूद अवतार 2 रॉकी भाई की ‘केजीएफ 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल नहीं हो पाई. मालूम हो कि केजीएफ 2 साल 2022 की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जिसने सबसे ज्यादा कारोबार किया है.
‘अवतार 2’ दिखाएगी कमाल
दमदार वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी के चलते जेम्स कैमरून की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की काफी प्रशंसा की जा रही है. दुनियाभर में शानदार कमाई करने वाली ‘अवतार 2’ (Avatar 2) भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है दो दिन में 80 करोड़ को पार पहुंचने वाली ‘अवतार 2’ ओपनिंग वीकेंड पर 120 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी.
यह भी पढे –
क्या आपको पता है, सिर्फ थकान से ही नहीं, इन 5 चीजों को खाने से भी हो सकता है सिर दर्द