आशिकी के बाद भी अनु अग्रवाल को नहीं मिले पूरे पैसे, किया चौंकाने वाला खुलासा

अनु अग्रवाल, जो 1990 में अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी’ से चर्चित हुई थीं, ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक चौंकाने वाले खुलासे के बारे में बताया। उनका कहना था कि फिल्म ‘आशिकी’, जो उस समय एक बड़ी हिट थी और लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों में से एक मानी जाती है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आज तक इस फिल्म के पूरे पैसे नहीं मिले हैं।

अनु अग्रवाल ने क्या कहा?
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अनु ने कहा, “मुझे आज तक ‘आशिकी’ के पूरे पैसे नहीं मिले। मुझे सिर्फ 60% पैसे मिले हैं, जबकि 40% अभी भी बाकी हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, कोई बात नहीं। मैंने मॉडलिंग से काफी पैसा कमाया। मैं ब्रांड एम्बेसडर भी बनी। मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एम्बेसडर में से एक हूं। उस समय सिर्फ क्रिकेटर्स ही ब्रांड एम्बेसडर बनते थे। तो मैंने सोचा, छोड़ो, यह मेरी तरफ से उनका गिफ्ट है।”

‘आशिकी’ को टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स ने मिलकर बनाया था। इस फिल्म में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय भी लीड रोल में थे। फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने तैयार किया था और इसके गाने ‘धीरे धीरे से’ और ‘नजर के सामने’ आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं।

फिल्म ‘आशिकी’ के बाद अनु ने गजब तमाशा, किंग अंकल और राम शास्त्र जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, 1999 में एक कार एक्सीडेंट के बाद उनका करियर अचानक रुक गया। इस हादसे में वे 29 दिन तक कोमा में रहीं, और ठीक होने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी नहीं की। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में आई ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ थी।

फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का असर
इंटरव्यू में अनु ने फिल्म इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड के प्रभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “यह बहुत गंदा काम था। आज मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। अगर आज कोई फिल्म करूं, तो कह सकती हूं कि यह पहले से भी ज्यादा गंदा हो गया है। उस वक्त सब कुछ छुपकर होता था। दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इंडस्ट्री को कंट्रोल करते थे। जो भी पैसा आता था, वह अंडरवर्ल्ड से आता था। उस समय का माहौल बिल्कुल अलग था।”

यह भी पढ़ें:

चेहरे पर काले धब्बे? ये सिर्फ झाइयां नहीं, गंभीर एलर्जी हो सकती है