कसौटी जिंदगी की 2 के लिए Erica Fernandes ने नहीं दिया था ऑडिशन, ये है असल वजह

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से नेम-फेम मिला था. उन्हें पिछली बार शो के तीसरे सीजन में देखा गया था. शो में शहीर शेख संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. एरिका की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. एरिका टीवी के अलावा फिल्म और ओटीटी पर भी एक्टिव रहती हैं.

जब रिजेक्ट हुईं एरिका फर्नांडिस

हाल ही में एरिका ने अपने करियर को लेकर बात की. टेली चक्कर के मुताबिक, उन्होंने अपने एक ऑडिशन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं 11 th या फिर 12 th में थी जब मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से कॉल आया था और मैं ऑडिशन के लिए गई. उस वक्त मैं एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थी. तो मैं दूसरों को देखकर सीख रही और वेसा ही कर रही थी. दुर्भाग्य से वो ऑडिशन में क्रेक नहीं कर पाई.’

फिर पलटी एरिका की किस्मत

आगे उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मैंने डिसाइड किया कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब मुझे ऑडिशन नहीं देना पडे़गा और रोल के लिए कॉल आएगा. और सालों बाद वैसा ही हुआ. एकता ने खुद मुझसे कहा, ‘ये फेस है जो मुझे बालाजी के लिए चाहिए.’ उन्होंने मेरे शो के खत्म होने का इंतजार किया ताकि वो मुझे अपने शो के लिए साइन कर सकें.’

कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आईं एरिका

बता दें कि एरिका ने शो कसौटी जिंदगी 2 में काम किया था. इस शो में वो प्रेरणा शर्मा के रोल में थीं. शो में वो पार्थ समथान के अपोजिट रोल में थीं. शो को लेकर खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, शो को बहुत ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. शो 2018 से 2020 तक चला था.

यह भी पढे –

जानिए,अगर आपको भी होता है माइग्रेन का दर्द तो इन चीजों को डाइट से निकालकर फेंक दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *