श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच में जीत पर होगी इंग्लैंड की नजर

‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीतकर मेजबानों ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर इंग्लिश टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो उन्हें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भी फायदा होगा। वहीं श्रीलंका की नजरें लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ कराने पर होगी। इसी जीत के साथ श्रीलंका भी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप-5 में बना रहना चाहेगा। आईए जानते हैं इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका दूसरे टेस्ट से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फिलहाल भारत सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है, वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के अलावा टॉप-5 में न्यूजीलैंड है, जिनके खाते में 50 प्रतिशत अंक है और वह तीसरे नंबर पर है।

सबसे पहले बात मेजबान इंग्लैंड की करें तो, इंग्लिश टीम 41.07 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। अगर इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को धूल चटाकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करता है तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में उनके 45 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह चौथे स्थान पर बने रहेंगे। वहीं अगर उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो उनके खाते में 38.33 अंक रह जाएंगे, इस स्थिति में उन्हें टॉप-5 से बाहर होना पड़ सकता है।

बात श्रीलंका की करें तो, अगर वह लॉर्ड्स टेस्ट में अपना झंडा गाड़ने में कामयाब रहते हैं तो उनके 50 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह टॉप-5 में बने रहेंगे। वहीं अब एक हार उन्हें टॉप-5 से बाहर कर सकती है। श्रीलंका अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाता है तो उनके खाते में 33.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

अगर इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका टेस्ट ड्रॉ रहा तो क्या होगा?
अगर इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका टेस्ट ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में 4-4 अंक बांट दिए जाएंगे। इस स्थिति में इंग्लैंड के खाते में 40.55 अंक होंगे, वहीं श्रीलंका के 38.88। इस स्थिति में दोनों टीमें टॉप-5 में बनी रह सकती हैं।