एक्स-गर्लफ्रेंड Amber Heard के साथ रिश्ते पर एलन मस्क का खुलासा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. वहीं बिजनेस डील्स के साथ-साथ 52 साल के एलन मस्क अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

वहीं एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में उनकी नई बॉयोग्राफी लॉन्च हुई है, जिसे राइटर और जर्नलिस्ट वाल्टर इसाकसन ने लिखा है. वहीं अपनी इस बायोग्राफी में एलन मस्क ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.

एलन मस्क ने एंबर हर्ड तो बताया टॉक्सिक
उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड संग अपने रिश्ते का भी जिक्र किया है. एलन ने एम्बर हर्ड संग अपने रिलेशनशिप को काफी टॉक्सिक बताया है. उन्होंने कहा कि प्यार में लोग मुझे अक्सर बेवकूफ बना देते हैं.

किए चौंका देने वाले खुलासे
एलन मस्क कहते हैं कि ‘मैं एम्बर हर्ड को साल 2013 में ही मिल चुका था. लेकिन साल 2017 में जॉनी डेप संग उनके तलाक के बाद ही हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. किताब में यह भी लिखा हुआ है कि दोनों ज्यादातर काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मुलाकात किया करते थे.

भाई को भी नहीं पसंद था यह रिश्ता
वहीं एलन मस्क के करीबी लोगों को एम्बर हर्ड संग उनका यह रिश्ता नहीं पंसद था. एलन मस्क के छोटे भाई किम्बल मस्क ने भी एम्बर हर्ड को टॉक्सिक बताया. इतना ही नहीं उन्होंने क्वांटम एक्ट्रेस को एक डरावने सपने जैसा भी कहा. किंबल मस्क कहते हैं कि एलन अक्सर लोगों की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है. लेकिन उसे ये नहीं पता होता कि उस खूबसूरत से चेहरे के पीछे उस इंसान का एक डार्क साइड भी है.

बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर अकाउंड डिएक्टिवेट कर दिया था.

यह भी पढे –

इन 5 चीजों के सामने जिम भी फेल, पेट में जाते ही पिघलने लगती है चर्बी,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *