मजेदार जोक्स: गप्पू पर बिजली का तार गिर गया

गप्पू पर बिजली का तार गिर गया…

वह तड़प तड़प के मरने ही वाला था

तभी अचानक उसे याद आया कि बिजली तो 2 दिन से बंद है…

वह वापस उठकर, हंसते हुए बोला, ‘हे भगवान अगर आज ये याद नहीं आता तो मैं तो मर ही जाता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पुलिसवाले दरवाजा खटखटाते हैं….

गप्पू : कौन दरवाजा खटखटा रहा है?

पुलिस: हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो.

गप्पू : क्यों ?

पुलिस: कुछ बात करनी है !

गप्पू : तुम लोग कितने हो?

पुलिस: हम 3 हैं।

गप्पू : तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।

पुलिस: हमें आपके घर की तलाशी लेनी है, खबर है कि आपके घर में विस्फोटक सामग्री है।

गप्पू : खबर तो पक्की है, पर अभी वो मायके गयी है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अपने बदन को निहारकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *