रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये परेशानियां

हेल्थ को बेहतर रखने के लिए डॉक्टर हमेशा फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं. फलों में वो पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर दुरुस्त और हेल्थ अच्छी रहती है. फलों की लिस्ट में ऐसा ही एक फल खजूर है. खजूर मिठास से भरा फल होता है, जिसे खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं.

फाइबर से युक्त इस फल को खाने से कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. रोजाना सुबह सबसे पहले दो-तीन खजूर का सेवन करना चाहिए. दोपहर के नाश्ते के रूप में भी खाने पर खजूर का स्वाद सबसे अच्छा लगता है.

खजूर को पानी में भिगोकर रखने से उसमें मौजूद टैनिन या फाइटिक एसिड निकल जाता है. इसके बाद हमारे लिए इससे पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करना भी आसान हो जाता है. भिगोए हुए खजूर को खाने से उन्हें पचाना भी आसान हो जाता है. अगर आप खजूर का स्वाद लेना चाहते हैं और उनसे पोषक तत्वों को भी हासिल करना चाहते हैं तो खाने से पहले रात में 8-10 घंटे के लिए इसे भिगोकर रख दें. खजूर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन K, विटामिन B, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक आदि.

रोजाना खजूर खाने से आपको कब्ज से राहत मिलेगी.
बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलेगी.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
हड्डियां मजबूत रहेंगी.
मस्तिष्क के कार्य में तेजी आएगी.
थकान और कमजोरी से छुटकारा मिलेगा.
एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद है.
बवासीर की समस्या को खत्म करने में मददगार है.
त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
शारीरिक ताकत और स्टेमिना बढ़ाने में मददगार.
हृदय को हेल्दी रखता है.
परुष और महिला दोनों की यौन शक्ति को बढ़ाने का काम करता है.

यह भी पढे –

Gurmeet न्यू ईयर पार्टी में पत्नी देबिना को भीड़ से बचाने में घायल हुए

Leave a Reply