भारी झुमका पहनने से घायल हो गए हैं कान, तो इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

अक्सर फैशन के चलते हम कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिससे हमें परेशानी झेलनी पड़ती है,खास कर महिलाएं शादी फंक्शन में स्टाइल करने के चक्कर मेंबड़ी बड़ी बालियां, बड़े-बड़े हेवी झुमके पहन कर कानों को जख्मी कर लेती हैं, इससे कानों में दर्द, होता है, यहां तक की पस भी पड़ जाता है और फिर कुछ भी पहनने में काफी दर्द होता है, अगर आपके साथ भी ये परेशानी है तो घबराएं नहीं हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से इसमें आराम मिल सकता है..

हल्दी अपने हीलिंग गुणों के लिए जाना जाता है. ऐसे में पके हुए कान पर आप हल्दी और सरसों का मिश्रण लगाएं. चुटकी भर हल्दी लीजिए इसमें थोड़ा सा सरसो का तेल मिलाएं.प्रभावित हिस्सों पर इसे लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें, आपको इससे काफी राहत मिलेगी.

एलोवेरा जेल से भी इस समस्या का इलाज किया जा सकता है.प्रभावित हिस्सों पर ऐलोवेरा जेल लगाएं, इससे जख्म भी हील होंगे, और कानों को ठंडक भी मिलेगी. अगर ताजे एलोवेरा से जेल निकाल कर लगाएं तो ज्यादा फायदा मिलना मुमकिन हैं अन्यथा आप बाजार वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इस समस्या में राहत पाने के लिए बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बादाम के तेल में एमोलिएंट गुण होता है जो त्वचा में नमी बनाकर रखता है और कटे-फटे घाव को भी हील कर सकता है, तेल में मौजूद जिंक घाव भरने में मदद करता है. ऐसे में आप प्रभावित हिस्से पर बदाम का तेल लगा लें, इससे सूजन और घाव कम हो सकते हैं.

ज़ख्मी गानों को ठीक करने के लिए आप ओस की बूंदों का भी इस्तेमाल करें, इससे कान में सूजन और घाव से राहत मिल सकती है. साथ ही ये आपके कान को ठंडक पहुंचाता है. सुबह सवेरे घांस या पत्तों पर मौजूद ओस की बूंदों का इस्तेमाल करें इससे लाभ मिलेगा.

कान घायल हो गए हैं और इस में दर्द महसूस हो रहा है, तो आप इस जगह पर बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कान को ठंडक मिलेगी साथ ही धीरे-धीरे घाव भी कम हो सकता हैं. दरअसल ठंडा तापमान प्रभावित जगहों पर सुन्न प्रभाव डालता है जो बदले में सूजन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसेक लिए एक कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े लपेटें और प्रभावित जगह पर कम से कम 20 मिनट लगाएं

यह भी पढे –

बच्चों को भी सता सकता है गठिया का रोग, जानिए इसके प्रकार और लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *