साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर धनुष की फिल्म ‘वाथी’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपना तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया है. 1990 में एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिए एक व्यक्ति की लड़ाई के बारे में ये फिल्म है जिसमें धनुष लीड रोल प्ले कर रहे हैं. तमिल-तेलुगु भाषा में रिलीज हुई ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. अब भी फिल्म का सफल प्रदर्शन सिनेमाघरों में जारी है.
‘वाथी’ फिल्म में धनुष एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं जो शिक्षा के तरीकों में बदलाव की लड़ाई लड़ता है. वेंकी एटलुरी निर्देशित फिल्म तमिल के साथ-साथ तेलुगु में भी रिलीज़ हुई है. तमिल में फिल्म का टाइटल ‘वाथी’ है जबकि तेलुगु संस्करण में इसका शीर्षक SIR. फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी शेयर दी है कि ‘वाथी’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘थिरुचित्राम्बलम’ के बाद धनुष की ये लगातार दूसरी 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म है. वेत्रिमारन निर्देशित तमिल फिल्म ‘असुरन’ ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा निर्देशक वेंकी एटलुरी को कहां से मिली, उन्होंने हाल ही में इसका जिक्र करते हुए बताया था कि उनके बचपन की घटनाओं ने उन्हें ये फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. ‘मैंने 1998 के आसपास 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उस समय प्राइवेट स्कूल काफी फल-फूल रहे थे और धीरे-धीरे वो सरकारी स्कूलों पर कब्जा कर रहे थे. ये तब एक बड़ा मुद्दा बन गया था और यहां तक कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार को इसमें दखल देना पड़ा था.
‘वाथी’ में धनुष का गंभीर रोल देखने को मिल रहा है, वहीं संयुक्ता मेनन के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार लग रही है. फिल्म में समुथिरकानी का नेगेटिव रोल देखने को मिल रहा है. हाइपर आदि ‘वाथी’ में कॉमेडी का डोज देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढे –
जानिए,हार्ट अटैक ही नहीं इन वजहों से भी होता है सीने में दर्द