इस वजह से भड़क गया हैं विश्व जैन संगठन, रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने का बड़ा एलान

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर पर अतिक्रमण और उसकी पवित्रता को नष्ट करने की कोशिश के खिलाफ विश्व जैन संगठन रविवार को यहां रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन करेगा। विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन ने शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश भर के जैन समाज के लोग और जैन मुनि प्रदर्शन में शामिल होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत शास्वत जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर की पवित्रता व स्वतंत्र पहचान नष्ट करने की कोशिश की जा रही है जिसे जैन समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय ने इस संवदेनशील क्षेत्र में वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर पर्यावरण पर्यटन तथा गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है जो जैन समाज को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 तीर्थंकरों में से 20 इसी सम्मेद शिखर जी के रास्ते मोक्ष प्राप्त किये हैं और यह जैन समाज का सबसे पवित्र स्थान है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे सम्बन्धित अधिसूचना जारी करने के लिए तय मानकों व नियमों तक का पालन नहीं किया गया। अधिसूचना से पूर्व न तो लोगो की आपत्ति या सुझाव लिए गए और न ही नियमों के अनुसार दो अखबारों में इसे प्रकाशित किया और न ही जैन समाज को सूचित किया गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उच्चतम न्यायालय ने खारिज की धार्मिक जुलूसों के नियमन की मांग संबंधी याचिका

Leave a Reply