बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. रिलीज के लगभग 1 महीने बाद भी ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, लेकिन हॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) के रिलीज होने के बाद से ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.
‘अवतार 2’ से पड़ा ‘दृश्यम 2’ की कमाई पर असर
सुपरस्टार अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ ने इस बार अपनी दमदार कहानी से ऑडियंस का दिल जीता है. जिसकी वजह से ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार किया है. बीते 18 दिसंबर को ‘दृश्यम 2’ ने अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है, लेकिन हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की रिलीज के बाद ‘दृश्यम 2’ की कलेक्शन की रफ्तार धीमी हुई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 31वें दिन यानी पांचवे रविवार को 2.60 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 16 दिसंबर को ‘अवतार 2’ की रिलीज से अजय देवगन की इस फिल्म के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ा है.
‘दृश्यम 2’ ने अब तक कमाए इतने करोड़
रिलीज के पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म की सूची में शामिल हो गई है. गौर किया जाए ‘दृश्यम 2’ के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये फिल्म 221 करोड़ का दमदार कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है आने वाला वीक इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर आखिरी हफ्ता साबित हो सकता है.
यह भी पढे –
घर में दूध नहीं है तो आप चावल से भी बना सकते हैं एकदम सॉफ्ट पनीर, जानिए कैसे