मजेदार जोक्स: यार कल तो मैं परेशान हो गयी

लड़की – यार कल तो मैं परेशान हो गयी

टिंकू – वो कैसे ?

लड़की – यार बस स्टॉप पर एक घंटे
तक बस ही नहीं आयी
फिर मैंने BMW खरीदी

टिंकू – वाओ तुमने BMW खरीद ली क्या ?

लड़की – और क्या BMW यानि बिलसेरी मिनिरल वाटर
अरे बहुत तेज प्यास जो लगी थी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की टिंकू से मिलने आयी

लड़की – आज मैं बहुत बन ठन के आयी हूँ

टिंकू– तुम कोई क्रीम लगाती हो क्या ?

लड़की – नहीं तो

टिंकू– तो लगाया कर ना कल्लो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की – जानू एक बात कहूँ

टिंकू– कहो ना प्रिय

लड़की – जब तुम मुस्कुराते हो
तो मेरा भी हंसने का दिल करता है

टिंकू– यही तो प्यार है प्रिय

लड़की – प्यार व्यार कुछ नहीं
तेरी शक्ल ही ऐसी है
जब मुस्कुराता है तो कार्टून लगता है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब मेरे दांत में बहुत दर्द है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *