मजेदार जोक्स: यार कल तो मैं परेशान हो गयी

चिंकी : यार कल तो मैं परेशान हो गयी

बॉयफ्रेंड : वो कैसे ?

चिंकी : यार बस स्टॉप पर एक घंटे तक बस ही नहीं आयी,

फिर मैंने BMW खरीदी

बॉयफ्रेंड : वाओ तुमने BMW खरीद ली क्या ?

चिंकी : और क्या BMW यानि बिसलेरी मिनिरल वाटर,

अरे बहुत तेज प्यास जो लगी थी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंकी: जब देखो लड़ते रहते हो

पति : तुम हरकतें ही ऐसी करती हो

चिंकी : अच्छा तुमको कैसी बीवी पसंद है

पति : एक ऐसी बीवी जो मुझे प्यार दे

एक ऐसी बीवी जो स्वादिष्ट खाना खिलाये

एक ऐसी बीवी जो मेरा हरदम ख्याल रखे

चिंकी : मुझे पहले ही पता था आपकी नीयत खराब है,

तीन तीन बीवी रखना चाहते हो😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी चिल्ला कर बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *