मजेदार जोक्स: यार तुम कल इतने दुःखी क्यों थे

रोहित (मोहन से) – यार तुम कल इतने दुःखी क्यों थे ?
मोहन – मेरी पत्नी ने पांच सौ रुपये साड़ी के लिए ले लिए थे
रोहित – पर आज इतना खुश क्यों हो रहे हो ?
मोहन – मेरी पत्नी पांच सौ रुपये वाली साड़ी पहन कर तुमारी पत्नी से मिलने जा रही है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की वाले लड़का देखने आए
लड़के वाले-आपकी लड़की का क्या नाम है
लड़की वाले-हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले-आपके लड़के का क्या नाम है
लड़के वाले हमारा पी, आपका पी, सबका पी, पप्पू।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित- तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?
पत्नी – क्यों क्या हुआ?
रोहित – आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
अब आप ही बताओ क्या कहूं मैं इसको…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं
सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा-शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
टीचर- और भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भाभी- क्या तुम जानते हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
देवर- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भाभी जी- देखो देवर जी, जुआ नहीं खेलते।
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
देवर- बस भाभी मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आज आलू पराठा में आलू नज़र नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *