मजेदार जोक्स: यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं

राजू: यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।

बंता: क्यों?

राजू: चिंता से यार।

बंता: किस बात की चिंता है यार तुझे?

राजू: बाल झड़ने की।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नई नवेली बहू को सेल्फी पाउट में देख देहाती सास अपने बेटे को फोनकर बोली…

माई: बबुओ जल्द से घर आव,

तोरा मेहरारू के मिरगी के दौरा परता…

मुंह टेढ़ हो गईल बा।

आंख तरेरले बिया आ।

गर्दनो अंइठाइल बा, जल्दी आव बचवा।

राजू: ओकरा हाथ में मोबाईल बा का माई: हां बचवा।

राजू: रहे दे माई, ऊ सेल्फी लेत होई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू ने वैलेंटाइन के दिन फौजी की लड़की को प्रपोज किया।

फौजी- कितना कमा लेते हो ?

राजू- जी 17000 रूपये महीना

फौजी- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।

राजू- अंकल जी, उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने इतने छोटे-छोटे बाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *