मजेदार जोक्स: यार दाढ़ी रखा कर

पिंकू: यार दाढ़ी रखा कर

अच्छा लगता है

माँ: शेविंग कर ले।

जंगली लग रहा है।

शेविंग करने के बाद

माँ: अब इंसान लग रहा है मेरा बेटा,

पिंकू: छक्का लग रहा है कमीने।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कुछ दोस्त तो साले पैदा ही,

यही बोलने के लिए हुए है की,

तेरे गर्लफ्रेंड की किसी दोस्त से सेटिंग करवा दे यार।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू, 5 मिंट में 1० बार टॉयलेट हो आये…

दोस्त ने पुछा: अंकिल जी आपको चैन नहीं है क्या?

पिंकू: ओये पापे है तो सही!

पर साली खुल नहीं रही…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *