मजेदार जोक्स: यार मैं शादी करके बहुत परेशान हूँ

पिंटू – यार मैं शादी करके बहुत परेशान हूँ

बंता – ओये क्या हुआ मेरे शेर

पिंटू– यार मेरी बीवी मुझसे पप्पी लेने का 100 रुपया लेती है

बंता – अरे ये तो बड़ी ख़ुशी की बात है

पिंटू– कैसे ?

बंता –
.
.
.
.
ओये सारे मोहल्ले से तो 500 लेती है
तू बड़ा किस्मत वाला है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की – गर्मी बहुत है

पिंटू – हम्म पसीने से लथपथ हो रहे हैं

लड़की – कहीं बाहर घूमने चलें

पिंटू– नहीं

लड़की – चलो ना प्लीज़
घूमने में कितना मजा आता है ना ?

पिंटू–
.
.
.
.
एक दो बार बिल तुम दे दो तो
मुझे भी मजा आये
लड़की बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सड़क पे लड़की टाइट जींस पहन के जा रही थी

पिंटू – ओ जानेमन मेरे दिल में आ जाओ

लड़की – चप्पल उतारूँ क्या ?

पिंटू–
.
.
.
.
अरे ऐसे ही आ जाओ
ये कोई मंदिर थोड़े ही है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेखा साड़ी की दुकान पे गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *