मजेदार जोक्स: यार कल रात घर देर से पहुंचा

राजू और बंता बता करते हुए
राजू- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
राजू….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गर्लफ्रेंड ने पूछा- चाहोगे मुझे कब तक?
राजू ने भी कह दिया- मेरी पत्नी को पता ना चले…तब तक!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
राजू- हां…!
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!
राजू- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
जब दिवाली के मौके पर गर्लफ्रेंड ने बाॅयफ्रेंड से गिफ्ट मांगा…
गर्लफ्रेंड- पिछले साल दिवाली के मौके पर तुमने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल क्या दे रहे हो
बाॅयफ्रेंड- मन ही मन बोला… फोल्डिंग खाट में करेंट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पप्पू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है…, तुम्हारे पास क्या है?
राजू- मेरे पास माचिस है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई…
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया…
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए…!!!
बनिया (गुस्से से) – इस बार सिर्फ लड्डू…?
शेख- भाई, अब हमारे अंदर भी बनिया का खून दौड़ रहा है…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक महिला ने कस्टमर केयर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *