मजेदार जोक्स: भैया तेज चलाओ

रानी (ऑटो चालक से)- भैया तेज चलाओ, मेरा चित्रकार निकल जाएगा।
ऑटो चालक (रानी से) – बहन जी, अगर मैंने तेज चलाया तो आपके
चित्र पर हार पड़ जाएगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहित (संजय से) – मुझे खुशी इस बात की है कि मेरा बॉस एक डॉक्टर
है।
संजय (मोहित से) – ऐसी क्या खासियत है आपके बॉस मे?
मोहित (संजय से) – मैं थोड़ा भी बीमार पड़ता हूं, तो वह मुझे फौरन बेड
रेस्ट की सलाह दे देता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी (अनीता से)- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो तो
क्या करती हो।
अनीता (रानी से)- देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट
कर रख देती हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रोहन अपने पाप स्वीकार करने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *