मजेदार जोक्स: आधी रात को पिंटू शराब पीकर

आधी रात को पिंटू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
शराबी- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
शराबी- नहीं, साहब बीवी देगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।

बंता- कैसे ?

पिंटू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली दूध वाला।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?

छात्र- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए।

टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चोर को घर से निकालते क्यू नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *