डीआरआई ने आयातित पुर्जे के गलत एचएसएन कोड को लेकर मारुति सुजुकी के खिलाफ जांच की शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया ने राजस्व खुफिया निदेशालय के एक आयातित पुर्जे के गलत एचएसएन (हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर) कोड को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे 20 फरवरी 2024 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हैदराबाद इकाई से पूछताछ के संबंध में एक पत्र मिला।

मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार, ”पूछताछ के अनुसार आयातित वस्तु ‘शाफ़्ट अस्सी प्रोपेलर’ को डब्ल्यूसीओ (विश्व सीमा शुल्क संगठन) के व्याख्यात्मक नोट्स के अनुसार गलत एचएसएन कोड के तहत आयात किया गया। साथ ही कुछ मोटर वाहन पुर्जों पर 18 प्रतिशत की दर से आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर) का भुगतान किया गया है, जबकि सही आईजीएसटी 28 प्रतिशत है…”

कंपनी ने कहा कि वह उचित जवाब दायर करेगी। इस पूछताछ का वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

– एजेंसी