भाजपा में घर वापसी कर सकते हैं डा.धर्म सिंह सैनी

सहारनपुर (एजेंसी/वार्ता) पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता डा धर्म सिंह सैनी ने फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का संकेत दिया है। डा सैनी ने बुधवार को बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से उनकी बात हो चुकी है, साथ ही वह पश्चिमी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ भी बैठक कर चुके हैं।

उन्होने संकेत दिया कि अगले तीन-चार दिनों में वह अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके लिए यह घर वापसी जैसा होगा सपा नेता ने कहा कि खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के दौरान उनके भाजपा में शामिल होने की पेशकश की अटकलें निराधार हैं। वह आज भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।

उन्होंने अपने सहारनपुर आवास पर इस विषय को लेकर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। उनके समर्थक भी भाजपा में जाने से सहमत हैं चार बार लगातार 2002, 2007, 2012 और 2017 के लगातार चार चुनावों में विधायक चुने गए डा. सैनी ने 13 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन की थी और वह जिले की नकुड़ सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे

जहां उन्हें भाजपा के नए प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने 315 वोटों के मामूली अंतर से पराजित कर दिया था डा सैनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उनकी सरकार में आयुष राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थे। उन्होने 16 सितंबर 2016 को बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी

वह रोचक मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को पराजित कर भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे और प्रदेश सरकार में पूरे पांच साल मंत्री रहे। पूर्व मंत्री अपने राजनीतिक जीवन के पहले तीन चुनाव बसपा के टिकट पर जीते थे और 2007 में मुख्यमंत्री मायावती सरकार में वह बेसिक शिक्षा विभाग के केबिनेट मिनिस्टर रहे थे।

डा. सैनी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि भाजपा छोड़ने का उनका फैसला सही नहीं था। इसका उन्हें बहुत मलाल है और वह अब अपने घर वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हालांकि पिछले कई माह से वह कमर दर्द के कारण परेशान थे और घर पर आराम कर रहे थे।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कार्तिक आर्यन ने फ्रैडी का बीटीएस वीडियो शेयर किया

Leave a Reply