औरतें अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं. लेकिन, कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें उनकी खूबसूरती को खराब कर देती है. आजकल बदलती लाइफस्टाइल में हमारे खान पान का ढंग भी बदल गया है. ऐसे में लोग अक्सर मोटापे का शिकार हो जाते हैं. इसका असर चेहरे पर भी दिखता है. आजकल डबल चिन की समस्या बहुत कॉमन हो गई है.
लेकिन, कई बार देखा गया है व्यक्ति का वजन ज्यादा न होने पर भी ठुड्डी के नीचे फैट जम जाता है. कई बाक पतले लोगों में भी यह परेशानी देखी गई है. अगर आपको भी डबल चीन की समस्या रहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. डबल चिन की समस्या बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जाती है. ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपायों से इसे ठीक कर सकते हैं.
बता दें कि डबल चिन की समस्या को दूर करने के लिए आप अंडे की सफेदी का इस्तेमाल करने. यह इस परेशानी को दूर करने में मदद करता है. दूध में शहद और अंडे के सफेद भाग को मिलाकर लगाएं. इससे डबल चिन की समस्या दूर होती है. इसे डेली डेली 30 मिनट यूज करें.
विटामिन-ई कैप्सूल के जरिए भी आप डबल चिन की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं. इस पैप्सूल को लें और इसके अंडर का सारा तेल निकाल दें. इसके बाद इसे ठुड्डी के किस्से की हल्के हाथ से मालिश करें. इसके बाद रात भर तेल को लगा रहने दें और सुबह उठकर इसे साफ कर लें. बता दें कि विटामिन-ई में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो इस परेशानी के दूर करने में मदद करता है.
डबल चिन की समस्या को दूर करने के लिए आप च्विंगम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला नुस्खा है. च्विंगम चबाने से चेहरे की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और डबल चीन की समय कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है.
यह भी पढे –
करीना कपूर खान ने ससुराल वालों के साथ एंजॉय किया टेस्टी लंच, दिखाया फैमिली बॉन्ड