जाने किस वजह से पूरे तीन घंटे तक कुर्सी से चिपके रहे Nawazuddin Siddiqui

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में नवाजुद्दी सिद्दीकी का नाम उन अभिनेताओं (Actors) की लिस्ट में लिया जाता है जो अपने रोल के अंदर घुसने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर लेते हैं. नवाजुद्दीन ने अपने इसी जुनून के साथ फिल्मी पर्दे पर इसी वजह से कई किरदारों को यादगार बना दिया और अब एक बार फिर से एक्टर अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘हड्डी (Haddi)’ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. नवाजुद्दीन अपने रोल को पूरी तरह से जीने के लिए हर कोशिश कर देते है चाहें उन्हें फिर एक जगह पर कई घंटो तक ही क्यो न बैठना पड़े.

तीन घंटे तक रहे कुर्सी से चिपके

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की खबर सामने आई है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘हड्डी’ में एक ट्रांसजेडर की भूमिका निभा रहे हैं और अपने इसी लुक में पूरी तरह से ढलने के लिए मेकअप के वक्त एक कुर्सी पर पूरे तीन घंटो तक बैठे रहे ताकि वो सही से उस गेटअप में आ जाएं.

अपने रोल को लेकर नवाजुद्दीन ने कही ये बात

अपने रोल के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा, ‘मैं एक आर्टिस्ट होने के नाते हमेशा से उन किरदारों के लिए भूखा ही रहा जो मेरी सीमाओं को पार करती हैं और ऐसा मेरे करियर में पहली बार हुआ है जब मैं पूरे तीन घंटे तक एक कुर्सी के साथ चिपका रहा लेकिन मेरा बैठना बेकार नहीं गया मेकअप आर्टिस्टों ने मुझे उस रूप में ढाल दिया जिसकी कैरेक्टर को मांग थी.’

अपनी बात को जारी रखते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने आगे कहा कि ‘हड्डी (Haddi)’ ने मुझे बहुत ऐसी चुनौतिया दी कि जिनके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता था.’ आपको बता दे कि ये फिल्म जी स्टूडियोज (Zee Studios) पर रिलीज की जाएगी.

यह भी पढे –

आलू खाकर भी तेजी से घटाया जा सकता है वजन,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *