मजेदार जोक्स: मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया

गोलू- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।

गप्पू- ये तो बहुत बुरा हुआ।

गोलू- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बनिया अपनी अंतिम सांसें ले रहा था,
बनिया- मेरी बीवी कहां है ?
बीवी- मैं यहां हूं,
बनिया- मेरी बेटी कहां है?
बेटी- पापा मैं यहां हूं,
बनिया- मेरा बेटा कहां है?
बेटा- मैं भी यहां पर हूं पापा,
बनिया- सालों तुम सब यही हो तो दुकान पर कौन है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – चल तो रहे हो,
मायके लड़ना मत
वो मेरे पापा का घर है।
गोलू (झुंझलाकर) – तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पता है जब अमेरिका में लाइट जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *