मजेदार जोक्स: एक काम ढंग से नहीं करता

बाप : एक काम ढंग से नहीं करता।

छोटू : सॉरी पापा।

बाप : कुत्ता देखा है तूने ?

छोटू: हाँ।

बाप : वैसी ही शक्ल है तेरी।

छोटू मम्मी तो कल कह रही थी कि तू पापा जैसा दिखता है !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था तभी

पड़ोस के अंकल: तो बेटा अब आगे क्या सोचा है।

छोटू: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

छोटू ने कंडक्टर से पूछा: आप कितने घंटे बस में रहते हो?

कंडक्टर: जी 24 घंटे।

छोटू: वो कैसे?

कंडक्टर: देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 1 घंटे की इतनी फीस तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *