मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया

गोलू दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया

गोलू – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता

डॉक्टर – क्यों ?

गोलू– मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये

डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है

गोलू– उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है

डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

किसने कहा कि फॉग चल रहा है…
.
.
.
हमारे यहां तो ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’
का खौफ चल रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू– आप तो माशाल्लाह बहुत खूबसूरत हो

लड़की – शट अप……

गोलू – एक बार इधर देखो ना

लड़की – तेरे घर में माँ – बहन नहीं हैं क्या

गोलू–
.
.
.
.
माँ बहन दोनों हैं
पर तुम चिंता ना करो, मेरा कमरा अलग है
फिर हो गई पिटाई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक ट्रेन के नीचे 100 सरदार आ गये !!
99 मर गए……. एक सरदार बच गया..
रिपोर्टर ने उससे पूछा : “ये सब कैसे हुआ.?”
सरदार बोला – “गलत अनाऊँसमेंट की वजह से,
अनाऊँसमेंट हुआ था कि शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आ रही है!”
तो सब घबराकर प्लेटफार्म से उतारकर पटरी पर आ गये! पर ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं, पटरी पर आई…..
रिपोर्टर: और आप समझदार निकले जो पटरी पर नहीं उतरे!!

सरदार: जी नहीं, मै तो सुसाइड करने आया था, अनाऊँसमेंट सुनकर मैं पटरी से हट कर प्लेटफारम पर लेट गया था”!!……😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: वैसे आपके होटल में सफाई बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *