मजेदार जोक्स: क्या तुमको पता है कि मंदिर में

पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है
चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो
गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं, ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा।
मां- फिर क्या करोगे?
बेटा- आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा।
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
मिंटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो…
लड़की- मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
मिंटू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो चुकी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
चिंटू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू अपनी बाइक से ऑफिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *