मजेदार जोक्स: रामचरितमानस जानती हो

अमित—रामचरितमानस जानती हो ?

चौपाई, दोहा, सोरठा, छन्द समझती हो ?

पत्नी—सब जानती समझती हूँ मैं।

अमित– अच्छा, तो एक चौपाई का अर्थ बताओगी ?

पत्नी— पूछिए।

अमित—ढोर, गँवार, शूद्र, पशु, नारी,ये सब ताड़न के अधिकारी।

पत्नी—इस चौपाई में, मैं एक जगह हूँ और आप, चार जगह हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …

पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो

और आखिरी रोटी कुत्ते को …

औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …

पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ ।

पंडित बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमित- अम्मी 10 रूपए है ?

अम्मी- अपने अब्बू से ले लो

अमित- अब्बू 10 रूपए दो…

अब्बू- अपने चाचू से ले लो।

अमित- चाचू Please मुझे 10 रूपए दे दो…

चाचू- बेटा खुल्ले नही है अपनी चाची से ले लो

अमित- चाची आपके पास 10 रूपए है ?

चाची- हाँ है बेटादूँ क्या…

अमित- नही

अपनी कब्र में ले जाना सालो

कुल्फी वाला तो चला भी गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक गाँव से होकर एक बारात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *