नीम को कई समय से कई छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए जाना जाता है. नीम के औषधीय गुण से भारत का हर घर लगभग वाकिफ होगा. नीम को तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसका इस्तेमाल हेयर प्रोडक्ट में भी किया जाता है. कुछ लोग तो नीम के डंठल से दांतों की सफाई भी करते हैं. वहीं कई कंपनी तो पेस्ट में नीम होने का दावा भी करती है. अब कई लोग सोच रहे होंगे की नीम के पेड़ के हर पार्ट को इस्तेमाल किया जाता है तो क्या इसकी पत्तियों को भी किसी बीमारी को ठीक करने के लिए खा भी सकते हैं. वैसे आयुर्वेद में नीम को दवा माना जाता है. ऐसा कहा गया है कि नीम में 130 से भी ज्यादा बायलाॅजिकल ऐक्टिव कंपाउंड्स होते हैं.
नीम में ऐंटी बैक्टीरियल, ऐंटी वायरल गुण होने के साथ ही ऐंटी आॅक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करता है. इसके साथ ही यह सेल डैमेज को भी रोकने का काम करता है. नीम की ताजी पत्तियों को पीसकर इसमें शहद मिलाकर रोजाना खाने से कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है.
नीम की पत्तियों को पानी में डालकर नहाया जा सकता है इसे ब्लड प्योरिफायर भी माना जाता है. अगर आपको एक्ने की समस्या है तो बाजार में नीम सीरप आते हैं आप इसे डाॅक्टर की सलाह पर ले सकते हैं.
मार्केट में नीम बेस्ट कई प्रकार के शैंपू उपलब्ध हैं. आप फ्रेश नीम की पत्तियों को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं. इससे रूसी कम होगा और बाल भी हेल्दी रहेंगे.
नीम को दांतों और मसुड़ों के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसकी लकड़ी से दंात साफ करने से प्लाक हटता है. ये ऐंटी बैक्टीरियल होता है.
यह भी पढे –
सिर्फ त्वचा के लिए नहीं, बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘एलोवेरा जेल’,जानिए